फतेहपुर। जयंत फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म प्रतिशोध की अंतिम दौर की शूटिंग गुरुवार को जनपद के कई ऐतिहासिक स्थानों पर फिल्माने के बाद समाप्त हुई। प्रोड्यूसर शिखा जयंत श्रीवास्तव की फिल्म की अंतिम दौर की शूटिंग भिटौरा स्थित ओम घाट, ऐतिहासिक स्थल हसवा के रानी तालाब समेत शहर के कई स्थानों पर फिल्म के दृश्य फिल्माए गये। इसके अलावा फिल्म के क्लाइमेक्स सीन का भी फिल्मांकन किया गया। जयंत श्रीवास्तव ने बताया कि पारिवारिक पृष्ठभूमि वाली भोजपुरी फिल्म प्रतिशोध में प्रदेश एवं जनपद के युवाओं को भरपूर स्थान दिया गया है। जनपद के युवाओं को भोजपुरी एवं बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में फिल्म उद्योग को लगातार बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए जयंत फिल्म्स प्रदेश एव जनपद के कलाकारों को लगातार मंच उपलब्ध करवा रही है। फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म सुपर हिट होगी। जिसका फायदा प्रदेश के उभरते कलाकारों को भी मिलेगा। बताया कि फिल्म में सिद्धार्थ सौरभ, आर. चन्दा, काजल, गुड्डन, अंजली, गौरव झा, रितू सिंह, संजय पण्डित, अमित शुक्ला, देव सिंह, राहुल श्रीवास्तव, प्रदीप, अनु पांडेय, शाहनवाज व मयंक ने अभिनय किया है। वहीं म्यूजिक अमन श्लोक, नृत्य शिवार्थ व एक्शन प्रदीप खड्का का है। फिल्म के डायरेक्टर सत्यार्थ सिंहा है। डीओपी ओम मिश्रा, प्रोडक्शन जीतेन्द्र, ई.पी अखिलेश ने किया है जबकि फिल्म की एडिटिंग उमंग स्टूडियो में चल रही है जो जल्द पूरी हो जायेगी। उन्होंने फिल्म के मार्च माह में रिलीज होने व सुपर हिट बताया। साथ ही प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को वेब सिरीज में सब्सिडी देने पर आभार जताया।