कौशाम्बी। बीते माह जिले की करारी व रामगंगा माइनर की सफाई नहर विभाग द्वारा कराई गई,विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत पर जिले के समर्थ किसान पार्टी के नेता सवाल उठाते रहे,जिलाधिकारी एंव नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो सहित मुख्यमंत्री से नहरो की सिल्ट सफाई की जांच कराये जाने की मांग किया। नहर विभाग के अधिकारी अपना गला फसता देख आनन-फानन में जिले की सभी नहरो में पानी की आपूर्ति चालू करा दिया। मंगलवार को मुख्यालय मंझनपुर के समदा माइनर में कूडे का ठेर देखा गया,जिसके बाद नहर सफाई व्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ गई।