पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित दर्जनों प्रधान सपा में शामिल
रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण राजनैतिक गतिविधियां चरम पर हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश का रायबरेली जिला अपनी राजनैतिक गतिविधियों के कारण चर्चा में है। आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में कांग्रेस के दो विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है।
वही समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने भी कांग्रेस में बड़ी सेंध लगाई है। आपको बताते चलें कि कांग्रेसी पार्टी के कद्दावर नेता वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे प्रमोद सिंह फौजी ने दर्जनों ग्राम प्रधान और अपने लगभग पांच हजार साथियों के साथ बाबूगंज बाजार में एक जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे प्रमोद सिंह फौजी ने दावा किया ऊंचाहार विधानसभा में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के विधायक को चुनकर भेजा जाएगा और माननीय अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत किया जाएगा और गरीबों और किसानों की रहनुमाई करने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी। डॉ मनोज कुमार पांडे ने भी समाजवादी पार्टी के कार्यों को गिराने के साथ ही साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे प्रमोद सिंह फौजी को वचन दिया कि उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मनोज कुमार पांडे ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा रघुकुल रीति सदा चली आई ।प्राण जाए पर वचन न जाई। इस अवसर पर नेवादा प्रधान प्रशांत सिंह, शिवपूजन, अरुण पाण्डेय, रोमी पंडित, मनीष शुक्ला, श्री कृष्ण पाण्डेय, दरोगा पाण्डेय, आशीष दुबे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रायबरेली से अविनाश पाण्डेय की रिर्पोट