Wednesday , December 18 2024

चीन मुद्दे को लेकर संसद में होनी चाहिए चर्चा: पी. चिदंबरम

नई दिल्ली, 21 दिसंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद पी. चिदंबरम ने कहा कि विपक्ष संसद में चीन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा चाहता है। बुधवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चीन आए दिन हमारी सीमा में घुसपैठ करता है। इसे सख्ती से रोका जाना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम कहा कि विपक्ष यह जानना चाहता है कि चीन से लगी सीमा की सुरक्षा को लेकर हमारी तैयारियों का स्तर क्या है? चीनी सैनिकों के साथ 16 दौर की बातचीत हुई है। इससे क्या हासिल हुआ है?
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों बाली में चीनी राष्ट्रपति से क्या बातचीत की थी? उन्हें देश को बताना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के बीच सीमा पर उपजे तनाव को लेकर विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।