Monday , December 23 2024

वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के सहिली गांव स्थित एसएस एजूकेशन इंटर कालेज में रविवार को पांचवा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक सर्वेश ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप जिलाधिकारी सदर एके निगम, तहसीलदार विकास पांडेय व भाजपा जिला मंत्री पुष्पराज पटेल ने हिस्सा लिया। प्रबंधक संजीव पटेल ने अतिथियों का बुके भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रमों ने अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विद्यालय के शैक्षिक प्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कहा कि कार्यक्रमों की प्रस्तुति से ही पता चलता है कि विद्यालय का शैक्षिक स्तर कैसा है। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।