Thursday , December 19 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से छात्रवृत्ति प्राप्ति की बधाई

फतेहपुर (अमर चेतना)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निवास से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बटन दबाकर प्रदेश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग/अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत प्रदेश के चयनित 12 लाख, 17 हजार, 631 छात्र/छात्राओ के खाते छात्रवृत्ति अंतरित किया और प्रदेश के पांच जनपदों के छात्र/छात्राओ से छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त होने तथा उसका अपनी पढ़ाई में सदुपयोग करने के संबंध में संवाद किया तथा अन्य जनपदों के छात्र/छात्राओ को वर्चुअल के माध्यम से छात्रवृत्ति प्राप्ति की बधाई दी।_
_इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग/अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत अनुसूचित जाति-04, सामान्य वर्ग-04, पिछड़ा वर्ग-07 एवं अल्पसंख्यक-05 छात्र/छात्राओ को ऑनलाइन प्रक्रिया से अंतरित छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र वितरित कर छात्र/छात्राओ से संवाद किया गया।_
_जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र ने बताया कि जनपद में अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग/अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत पूर्वदशम अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजनांतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 2921 छात्र/छात्राओं को रु0 77.09 लाख की धनराशि जिसमे सामान्य वर्ग पूर्वदशम योजनांतर्गत 1233 छात्र/छात्राओं को रु0 33.09 लाख धनराशि, पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम योजनांतर्गत 5072 छात्र/छात्राओं को रु0 01 करोड़, 03 लाख, 20 हजार की धनराशि, दशमोत्तर पिछड़ा वर्ग 5820 छात्र/छात्राओं को रु0 02 करोड़, 76 लाख, 36 हजार की धनराशि एवं पूर्वदशम अल्पसंख्यक 755 छात्र/छात्राओं को रु0 19.63 लाख व अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 862 छात्र/छात्राओ को रु0 31.74 की धनराशि ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से छात्र/छात्राओ के खाते में अंतरित की गयी।_
_इस मौके पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना अधिकारी डीआरडीए महेन्द्र प्रसाद चौबे, पर्यवेक्षक समाज कल्याण विभाग सुशील कुमार गुप्ता सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।_