प्रतापगढ़। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अभियान के लिए नगर पंचायत की चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी को नगर पंचायत लालगंज का ब्राण्ड अम्बेसडर बनाया गया है। यह जानकारी होने पर सोमवार को कई सभासदों व नगर के लोगों मे खुशी देखी गयी। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी पदमजा मिश्रा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के लिए चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के स्थानीय ब्राण्ड अम्बेसडर बनाए जाने का आदेश निर्गत हुआ है। उल्लेखनीय है कि चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के नेतृत्व मे चलाए गए स्वच्छता अभियान को लेकर लालगंज नगर पंचायत को पिछले वर्ष भी प्रयागराज मण्डल में स्वच्छ सर्वेक्षण मे अव्वल स्थान हासिल हुआ है। शासन द्वारा स्थानीय नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत की भी सौगात दी गयी है। ब्राण्ड अम्बेसडर बनाए जाने पर चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने नगरवासियो से आहवान किया है कि लालगंज नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए जागरूकता पर भी उन्होने जोर दिया है। चेयरपर्सन ने लालगंज ट्रामा सेण्टर के सामने बने पार्क को लेकर भी जनजागरूकता की सराहना की है। वहीं चेयरपर्सन को स्वच्छ भारत मिशन का ब्राण्ड अम्बेसडर बनाए जाने पर सभासद करूणाशंकर दुबे, सभासद स्वाती जायसवाल, चंद्रप्रकाश शुक्ल, सभासद रावेन्द्र मिश्र, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संतोष मिश्र आदि ने खुशी जतायी है।