ऊंचाहार, रायबरेली। जिला सहकारी बैंक को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से संचालित सहकार समृद्धि योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह व उनके साथी वरिष्ठ भाजपा नेता राजा जितेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन करके बैंक कर्मचारियों एवं ग्राहकों समेत सभ्रांत लोगों को जागरूक किया गया।
ऊंचाहार नगर नगर के बस स्टॉप के निकट स्थित जिला सहकारी बैंक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने वरिष्ठ बीजेपी नेता राजा जितेन्द्र बहादुर सिंह व शाखा प्रबन्धक राहुल सिंह के साथ भारत सरकार की मंशा के अनुरुप सहकार समृद्धि योजना के अन्तर्गत बैंक को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बैंक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन करके कर्मचारियों एवं ग्राहकों समेत सभ्रांत लोगों को जागरुक किया। सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने बताया कि इस सरकार के पहले सरकारों ने जिला सहकारी बैंक को लूट का अड्डा बना लिया था। बीजेपी सरकार ने अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाकर बैंक को बढ़ाने का कार्य किया है। मेरे अध्यक्ष बनने के बाद बैंक के किसान सम्बन्धी समस्त लोन में ब्याज दर कम की जिससे बैंक ज्यादा से ज्यादा व्यापार करेगी। किसानों के लिए समय पर डीएपी खाद की व्यव्स्था कराई जाती है। इसके साथ ही बैंक को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ बीजेपी नेता राजा जितेन्द्र बहादुर सिंह, रघुराज प्रताप सिंह ( सुनील सिंह), शिवहर्ष यादव, गुरु सिंह, राकेश प्रताप मौर्य, बीजेपी नेत्री सावित्री देवी, शैलेन्द्र सिंह, प्रांशू सिंह, विवेक सिंह शाखा प्रबन्धक राहुल सिंह ,सचिव खुर्रुमपुर,जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे।