Saturday , December 21 2024

सेवानिवृत्त कर्मियों को समारोहपूर्वक दी गयी विदाई

प्रतापगढ़। सांगीपुर स्थित चकबंदी कार्यालय मे बुधवार को सेवानिवृत्त दो कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गयी। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त चकबंदीकर्मी चंद्रकिशोर वर्मा व अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव को विभागीय सहयोगियो ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। चकबंदी अधिकारी कौशलानंद तथा सहायक चकबंदी अधिकारी इन्द्रेश कुमार पाण्डेय व राधेश्याम गुप्ता ने सेवानिवृत्त सहयोगियों की कार्यशैली की सराहना भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चकबंदी अधिकारी कौशलानंद तथा संचालन रमेश यादव ने किया। इस मौके पर जगन्नाथ यादव, राकेश श्रीवास्तव, अमरेन्द्र पाण्डेय, कफील अहमद, राजेश कुमार सिंह, अमित सिंह, कलेन्द्र यादव, विजय मिश्र, लल्लन प्रसाद यादव, कमलेश मिश्र आदि रहे।