भारतीय मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण संकट गहराता जा रहा है. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि 31 दिसंबर को दिल्ली की एयर क्वालिटी गंभीर हो जाएगी और एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को पार कर जाएगा. जिसकी वजह से इस दिन स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. साथ ही प्रदूषण गंभीर होने के चलते आंखों और त्वचा में जलन की शिकायत भी हो सकती है. इतना ही नहीं बुजुर्गों और बच्चों के अलावा सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है.
आईएमडी के अनुसार साल 2023 का पहला दिन यानि 1 जनवरी भी गंभीर प्रदूषण में लिपटा रहेगा. इस दिन भी हवा की गुणवत्ता सीवियर केटेगरी में ही रहेगी. ऐसे में लोगों को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. मौसम विभाग के वैज्ञानिक वीके सोनी कहते हैं कि लोगों को नए साल की पूर्व संध्या और नए साल का पहला दिन घर पर रहकर ही मनाना बेहतर रहेगा ताकि वे प्रदूषण के सीधे एक्सपोजर से बचे रहें.
बता दें कि प्रदूषण के हालात देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभी प्रकार के निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है. हवा की गुणवत्ता के लगातार बहुत खराब श्रेणी में बने रहने और अब गंभीर हो जाने के कारण रेस्पिरेटरी संबंधी परेशानियां पैदा हो रही हैं.