Monday , December 23 2024

नया साल (new year)घर में ही मनाये बाहर न निकले

नई दिल्‍ली. नया साल का जश्‍न शुरू हो चुका है. इस बार नए साल की पूर्व संध्‍या और नए साल के पहले दिन शनिवार-रविवार की छुट्टी होने की वजह से लोगों ने नए साल पर आउटिंग और बाहर सेलिब्रेशन की प्‍लानिंग भी कर ली है. खासतौर पर दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यू ईयर ईव और न्‍यू ईयर के पहले दिन ज्‍यादातर लोग घर से बाहर ही पार्टी और सैर-सपाटा कर नए साल को सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इस बार भारतीय मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर में रह रहे लोगों को न्‍यू ईयर ईव और नए साल (new year) के पहले दिन घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण संकट गहराता जा रहा है. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि 31 दिसंबर को दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी गंभीर हो जाएगी और एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 400 को पार कर जाएगा. जिसकी वजह से इस दिन स्‍वस्‍थ लोगों को भी सांस लेने में दिक्‍कत हो सकती है. साथ ही प्रदूषण गंभीर होने के चलते आंखों और त्‍वचा में जलन की शिकायत भी हो सकती है. इतना ही नहीं बुजुर्गों और बच्‍चों के अलावा सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है.

आईएमडी के अनुसार साल 2023 का पहला दिन यानि 1 जनवरी भी गंभीर प्रदूषण में लिपटा रहेगा. इस दिन भी हवा की गुणवत्‍ता सीवियर केटेगरी में ही रहेगी. ऐसे में लोगों को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. मौसम विभाग के वैज्ञानिक वीके सोनी कहते हैं कि लोगों को नए साल की पूर्व संध्‍या और नए साल का पहला दिन घर पर रहकर ही मनाना बेहतर रहेगा ताकि वे प्रदूषण के सीधे एक्‍सपोजर से बचे रहें.

बता दें कि प्रदूषण के हालात देखते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में सभी प्रकार के निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है. हवा की गुणवत्‍ता के लगातार बहुत खराब श्रेणी में बने रहने और अब गंभीर हो जाने के कारण रेस्पिरेटरी संबंधी परेशानियां पैदा हो रही हैं.