प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दहेज के कारण विवाहिता के उत्पीडन को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ रविवार की रात केस दर्ज किया है। उदयपुर थाना के देवरी निवासी रामलौट की पुत्री उमा कोरी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उन्नीस जनवरी को सुबह आठ बजे उसकी ससुराल जैनपुर थाना लालगंज में ससुरालीजनो ने उसे मारापीटा। आरोपी सुनील कोरी तथा दिलीप पुत्रगण श्रीराम कोरी तथा ससुर श्रीराम कोरी व सास ने शादी के बाद से पीडिता से पचास हजार नकद व एक बाइक दहेज की मांग को लेकर जिद पर अडे हुए हैं। मायके पक्ष के लोगों द्वारा असमर्थता जताने पर पीडिता को घटना के दिन आरोपियो ने गाली देते हुए मारापीटा। पीडिता के शोर मचाने पर आरोपियो ने उसे जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी श्रीराम समेत चार के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।