प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के भुड़हा गांव मे युवक की हत्या को लेकर पुलिस ने मंगलवार की देर रात तीन नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगांे के खिलाफ हत्या एवं शव छिपाये जाने तथा आपराधिक षडयंत्र को लेकर केस दर्ज किया है। भुड़हा गांव मे बीते रविवार की शाम गांव का युवक लालजी पाल 21 घर से निकला। देर रात जब वह वापस नही लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। दूसरे दिन सोमवार को लालजी का शव कुछ ही दूर पर स्थित पम्पिंग सेट के समीप कुंए मे लटकाया गया मिला। सूचना मिलने पर सांगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। पीएम रिर्पोट आने के बाद युवक के शव पर धारदार हथियार से चोट लगने के कारण उसकी मौत की चिकित्सीय पुष्टि हुई। हालांकि मृतक के परिजन शव मिलने के बाद से ही हत्या की बात कर रहे थे। पुलिस जरूर युवक की मौत को लेकर दो दिनों तक हत्या व आत्महत्या की गुत्थी मे उलझी हुई देखी गयी। पीएम रिर्पोट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हुआ तो पुलिस के भी कान खड़े हो गये। घटना को लेकर मृतक के भाई बालकिशन पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी मां एवं भाई लालजी घर पर ही रहता था। तहरीर मे कहा गया है कि मृतक लालजी गांव के ही मधई वर्मा के घर पर आया जाया करता था। घटना के दिन मृतक शाम मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकला किंतु वापस नही लौटा। देर रात मृतक का मोबाइल भी बंद हो गया। खोजबीन करते समय दूसरे दिन मृतक का शव कुएं मे बरामद हुआ। तहरीर मे कहा गया है कि मृतक के मोबाइल पर मधई की पत्नी सुनीता वर्मा उर्फ रंगीला ने मौत के पहले कई बार बात की थी। आरोप है कि सुनीता ने मृतक को घर से बुलवाया। घटनास्थल पर सुनीता के साथ पहले से मौजूद मधई तथा गया दीन वर्मा के पुत्र राजन वर्मा और कुछ अज्ञात लोगों ने उसके भाई की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए खेत मे स्थित कुएं मे फेंक दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनीता समेत तीन नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगलवार की रात केस दर्ज किया है। सांगीपुर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, शीघ्र ही आरोपियो को हिरासत मे लेकर जेल भेजा जाएगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस घटना को लेकर आरोपी महिला समेत कुछ संदिग्धो से पूछताछ मे जुटी हुई है। घटना अभी प्रथम दृष्टया आशनाई पर ही केन्द्रित नजर आ रही है। सांगीपुर पुलिस भी संदिग्धो से पूछताछ को लेकर घटना के लगभग खुलासे की ओर बतायी जा रही है। वहीं घटना को लेकर संदिग्धो तक पकड बनाने को लेकर पुलिस अंदर ही अंदर राहत मे भी देखी जा रही है। वहीं परिवार में लालजी की मौत को लेकर कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्य अगले मार्च में तय लालजी की शादी को लेकर जोर शोर से तैयारियांे मे जुटे थे। अचानक लालजी की मौत से शादी की तैयारियों को लेकर परिवार मे बना खुशनुमा माहौल मातम मे बदल गया है।