Saturday , December 21 2024

जबरन जमीन का बैनामा कराने पर सात पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर। धोखाधड़ी कर संपत्ति का बैनामे के मामले में मलवां पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। मलवां थाना क्षेत्र के कोढ़ई मजरे खाड़ेपुर निवासी राजेश ने बताया कि उसके मां और पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी ने भी दूसरा विवाह कर लिया है। उसे कोई संतान नहीं है। भाईयों का अलग परिवार है। इसका फायदा उठाकर गांव के संतलाल, ललौली थाने के हरीरामपुर निवासी राजेश कुमार, दरियाबाद निवासी सुनील कुमार ने 10 दिसंबर 2021 को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अपहरण कर ले गए। हरीरामपुर गांव में बंधक बनाकर रखा। सादे स्टांप और कागजों में हस्ताक्षर करा लिए। संपत्ति का बैनामा करने का दबाव बनाने लगे। आरोपियों की दहशत में बैनामा को तैयार हो गया। तीनों 13 दिसंबर 2021 को तहसील फतेहपुर लेकर आए। उसके दो प्लाटों का बैनामा करा लिया। एक बैनामा सुनील कुमार और दूसरा राजेश कुमार ने 14 लाख में कराया। उसे रुपयों की चेक दी। इसके बाद 28 जनवरी 2022 को संतलाल ने अपनी पत्नी संध्या देवी नाम पर साढ़े छह लाख की मालियत की भूमि को एक लाख 70 हजार रुपये में खरीदी। 20 हजार नकद और डेढ़ लाख की चेक दी। बैनामों में गवाह के रूप सतेंद्र कुमार, विजयवीर सिंह, संतोष कुमार शामिल रहे। चेकों का भुगतान कराने पहुंचा तो जालसाजी का पता लगा। मामले की पुलिस से शिकायत की। कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि मामले में सुनील कुमार, हरीरामपुर के राजेश कुमार, संध्या देवी, संतलाल, संतोष कुमार, सतेंद्र कुमार, विजयवीर सिंह के खिलाफ अपहरण, नशीला पदार्थ खिलाने, बंधक बनाने, धमकी, जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।