Monday , December 23 2024

जानलेवा हमले के दोषियों को संरक्षण देने पहुंचे, सुहेलदेव आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित 70 लोगों पर मुकदमा दर्ज

  • जानलेवा हमले के दोषियों की वकालत करना सुहेलदेव आर्मी चीफ पर पड़ा भारी, 70 लोगों पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

  • दोषियों पर लगे मुकदमे को हटाने की कर रहे थे मांग।
  • जमीनी विवाद में आरोपी युवक ने तमंचे से किया था फायर।
  • पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज़ करने का बना रहे थे दबाव।
  • पीड़ित युवक संदीप शुक्ल पर करवाना चाहते थे हरिजन एक्ट की कार्यवाही।

[अविनाश कुमार पाण्डेय]

सलोन रायबरेली (अमर चेतना) जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमले के दोषी अभियुक्तों के पक्ष में सुहेलदेव आर्मी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में करीब 100 लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बस स्टॉप पर भीड़ लेकर एकत्रित हो गए थे। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे सलोन कोतवाल संजय त्यागी ने सूझबूझ के साथ भीड़ को तितर-बितर कर दिया था। सुहेलदेव आर्मी के जिला अध्यक्ष योगेश पासी जानलेवा हमले के दोषी अभियुक्तों के ऊपर से मुकदमा हटाने की बात कह रहे थे। जिसको लेकर बस स्टॉप का घेराव किया था। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा ममुनी का है जहां दो दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर संदीप पुत्र उमाकांत शुक्ला और विपक्षी नरेंद्र उर्फ चीता ,गुलशन गौतम, बगहा ग्राम सभा के प्रधान अमित पासी से वाद विवाद हो गया था। आरोप है कि पीड़ित युवक पर इन लोगों द्वारा जानलेवा हमले की नियत से तमंचे से फायर झोंका गया था ।उक्त प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित युवक संदीप की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। रविवार दोपहर सुहेलदेव आर्मी के जिला अध्यक्ष योगेश पासी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और बगहा और ममुनी के पासी समाज की महिलाओं बुजुर्ग बच्चों को एकत्रित करके बस स्टॉप का घेराव किया था। उक्त प्रकरण में ही सलोन कोतवाल संजय त्यागी ने योगेश पासी सहित 70 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले सुहेलदेव आर्मी के जिलाध्यक्ष योगेश पासी ने जगतपुर में भी कोतवाल पर अभद्र टिप्पणी की थी और क्षत्रिय समाज को भी अमर्यादित शब्द बोले थे जिसकी वजह से योगेश पासी पर मुकदमा दर्ज किया गया था।