डाक विभाग में 38926 पदों पर डाक सेवकों की भर्ती की जाएगी। भारतीय डाक विभाग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। और इसके अंतिम तारीख 05.06.2022 है। भारतीय डाक विभाग के अनुसार डाक सेवकों की योग्यता 10 वीं पास होना चाहिए। और उन्हें क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। क्षेत्रीय भाषा के अनुसार अंग्रेजी की जानकारी भी होना अति आवश्यक है। सामान्य वर्ग और पिछड़ा के लिए ₹100 का शुल्क निर्धारित किया गया है । वही दलित से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए 18 से 40 वर्ष तक के युवा पात्र होंगे। 40 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं।