
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक खोदायगंज निवासी मोहम्मद गौस पुत्र पीर गुलाम से सोमवार की सुबह पड़ोसी से घर के सामने बनी सरकारी नाली में पानी बहने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से घर में घुसकर मारपीट करने लगे जिसमें मोहम्मद गौस पत्नी साजिया बानो , बेटा इदरीश, कुर्बान, समीर, अकील आदि चोटहिल हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया है। पीड़ित से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।