बांदा। साईं दाता आश्रम के अनुयायियों ने मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सतबोध साईं दाता मोहन ट्रस्ट बेसरा खेर बबेरू में बजरंग दल के जिला संयोजक अन्य लोगों के साथ मिलकर आश्रम में धार्मिक उन्माद फैलाकर हनुमान मूर्ति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बारे में दाता सतबोध ने बताया कि बबेरू तहसील अंतर्गत बेसरा खेर औगासी रोड में साईं दाता मोहन ट्रस्ट बेसरा खेर आश्रम स्थित है। जिसका ट्रस्टी हूं। 24 जनवरी को शाम लगभग 6 बजे बजरंग दल जिला संयोजक अंकित पांडे निवासी डीएम कॉलोनी बांदा अपने साथ विश्व हिंदू परिषद बांदा के अध्यक्ष व दो अन्य व्यक्ति को लेकर पहुंचा जिन्हें सामने आने पर पहचान सकता हूं। उन्होंने मुझे आश्रम से बुलाया। इसके पूर्व मैंने देखा कि वह रोशनदान में शराब की खाली बोतल का वीडियो बना रहे थे। इसका मैंने विरोध किया। इस पर इन लोगों ने कहा कि यहां हम हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करेंगे। बुद्ध अंबेडकर भारत में नहीं चलेगा, केवल जय श्री राम चलेगा। ऐसा हाईकमान का निर्देश आया है। मैंने कहा कि यहां मेरे गुरु रहते थे अब मैं रहता हूं। यह गद्दी दाता साईं आश्रम दाता पंथ व बुद्ध अंबेडकर विचारधारा के लोगों का है। तब उन्होंने मुझे भयभीत करने का प्रयास किया।