Friday , April 11 2025

बीटीसी छात्रा ने लगाई फांसी

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के जयरामनगर जोनिहा चौराहे में रविवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में 21 वर्षीय बीटीसी की छात्रा ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार जयरामनगर जोनिहा चौराहा निवासी स्व0 श्रीकृष्ण द्विवेदी की पुत्री प्राची द्विवेदी बीटीसी की छात्रा थी। बताते हैं कि रविवार की रात लगभग 10 बजे संदिग्ध अवस्था में उसने घर के अन्दर बेडसीट से पंखें में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर परिजन जब दरवाजा खुलाने लगे तो अन्दर से कोई आवाज न आने पर परिजनों को शक हुआ। जिस पर दरवाजा तोडकर देखा तो प्राची का शव फांसी के फंदें से लटक रहा था। सूचना पाकर मौके में पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।