Monday , December 23 2024

सपा नेता की बेटी को लेकर फरार हुआ बीजेपी नेता, मुकदमा दर्ज

भाजपा नेता दो बच्चों का पिता, भाजपा ने पार्टी से निकाला

हरदोई, 18 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 45 वर्षीय नगर महामंत्री आशीष शुक्ला पर एक युवती को भगाने का आरोप लगा है। सपा नेता ने यह आरोप लगाया है कि उनकी 26 साल की बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है; वहीं पार्टी की ओर से बुधवार को पत्र जारी कर उसे पहले ही पद से हटाए जाने की बात कही गई है।

सपा नेता का आरोप है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला निवासी भाजपा के नगर महामंत्री आशीष शुक्ला के दो बच्चे हैं। एक 21 साल का बेटा और सात साल की बेटी है। इसके बावजूद वह 13 जनवरी को मेरी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। इस मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले के सामने आते ही समाजवादी पार्टी समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछा गया है कि योगी सरकार अब अपने चरित्रहीन भाजपा नेता को पार्टी से निष्कासित कर उसे गिरफ्तार कराएगी या फिर आरोपी को माला पहनाकर उसको महिमामंडित करेगी? सपा इस मामले को लेकर भाजपा को घेर रही है। इसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ‘नीरज’ की ओर से एक पत्र जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि संगठन के कार्यों में रुचि न लेने पर उनकी सदस्यता खत्म की जाती है। साथ ही साथ सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी से निकाला जाता है।
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को एक व्यक्ति ने थाना कोतवाली शहर में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा कि उनकी बेटी जिसकी उम्र लगभग 26 साल है, वह घर से कहीं चली गई। पता करने पर उनको पता चला कि आशीष शुक्ला नाम का एक व्यक्ति शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया है। पुलिस मुकदमा दर्जकर दोनों की तलाश में जुट गई है।