लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘विश्व कैंसर दिवस’ पर इस बीमारी से ग्रसित रोगियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने भाजपा सरकार से लखनऊ के कैंसर अस्पताल को बजट उपलब्ध कराने की बात कही है।
अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर ‘विश्व कैंसर दिवस’ के अवसर पर कैंसर से जूझ रहे सभी रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि सपा काल में स्थापित लखनऊ के कैंसर अस्पताल को भाजपा सरकार बजट उपलब्ध कराए न की संकीर्ण राजनीति की वजह से रोगियों को उपचार से वंचित करे।