भाजपा बताए, आम आदमी का पैसा सुरक्षित है या नहीं
एलआईसी कार्यालय के समक्ष कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड से जुलूस निकालकर रामबाग स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। करोड़ों देशवासियों का पैसा एलआईसी एवं एसबीआई में जमा है। इन पैसों की जांच सरकारी एजेंसियों से कराकर यह बताएं कि आम आदमी का पैसा यहां सुरक्षित है या नहीं। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि देश के मजदूर, किसान व नौकरीपेशा लोगों ने बैंकों में अपनी बचत पैसे रखते हैं। केंद्र सरकार ने अडानी समूह को जनता के पैसे देकर देश की जनता के साथ धोखा किया है।
जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे ने कहा कि जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई है, अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। संचालन राजधर दुबे ने किया। इस दौरान मंसूर अहमद, शशिभूषण दुबे, अमिताभ पांडेय, गुलाबचंद्र पांडेय, नीलम पटेल, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमर दुबे समेत अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।