Monday , December 23 2024

पेट्रोल पम्प से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने किया बरामद मोटरसाइकिल मालिक को किया गया सुपुर्द

कौशाम्बी। जनपद के चरवा थाना अन्तर्गत महगांव चौकी क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोईलहा पेट्रोल पम्प महिन्द्रा आटो सर्विस से दिनांक-24/12/2022 को UP.70.CV.7680 स्पेलेन्डर काली रंग की गायब हो गई थी,जिसे तेज तर्रार महगांव चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता की कड़ी मेहनत से बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया,वहीं विजय बहादुर अपनी बाइक पाकर चौकी प्रभारी मय हमराह को धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे थे।