
रायबरेली [अमर चेतना ब्यूरो] ऊंचाहार कस्बे के क़रीब स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के गोकुलपुर रोझैया निवासी जीशान अहमद के रुप में हुई है। युवक ऊंचाहार कस्बे के मास्टरगंज निवासी रिश्तेदार के घर जा रहा था।
रिश्तेदार के घर जा रहा था मृतक युवक
स्थानीय राहगीरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगतपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ऊंचाहार की ओर बाइक से जा रहा था तभी तेज रफ्तार में प्रयाग राज की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ऊंचाहार के मास्टरगंज निवासी रिश्तेदार के यहां किसी काम से जा रहा था।
पुलिस कर रही दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामे की कार्यवाही शुरू की।
ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार के अनुसार मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और पुलिस दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।