फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी के पास वीआईपी ड्यूटी में जा रहे बाइक सवार सिपाहियों को टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाजीपुर थाने में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र कुमार निवासी कन्नौज और वरून कुमार रविवार सुबह एक बाइक से वीआईपी ड्यूटी में जाफरगंज जा रहे थे। बाइक सवार सिपाहियों को चुरियानी गांव के पास पीछे से टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर गाजीपुर थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति मौके पर पहुंचे। सिपाहियों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हेलमेट लगाए होने से सिर में चोट नहीं आई। सिपाही वरून कुमार ने बताया कि जाफरगंज में कैबिनेट मंत्री मुकेश सहानी का कार्यक्रम की ड्यूटी में जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सिपाहियों की हालत ठीक है।