Monday , December 23 2024

बाइक सवारों ने महिला से की टप्पेबाजी, जेवर लेकर हुए फरार

 

फतेहपुर बाइक सवारों ने एक महिला से जेवरात टप्पेबाजी की गई। असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी लोकनाथ मौर्य किसी शादी में शामिल होने के लिए हथगाम जा रही थी।थरियांव में ऑटो रिक्शा से उतरने के बाद पूर्वी हाईवे की ओर पैदल जा रही थी। महिला के मुताबिक बाइक सवार दो युवक पहुंचे। उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह अर्द्घबेहोशी हालत में हो गई। बाइक सवार सोने की अंगूठी, झुमकी, लॉकेट लेकर फरार हो गए। महिला ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।