Thursday , April 10 2025

वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

फतेहपुर (अमर चेतना) 14 जनवरी 2025। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकसकरनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कहीं इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मरदनपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामस्वरूप का 56 वर्षीय पुत्र रामकुमार पटेल बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब उसकी बाइक थाना क्षेत्र के चकसकरनपुर गांव के समीप पहुंची। तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार राम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जब तक कहीं इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।