कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पहुंच चुकी है. यूपी में राहुल गांधी भले ही तीन दिन ही यात्रा करें, लेकिन कांग्रेस के पुराने और कोर वोटबैंक को साधते जरूर नजर आ रहे हैं. पदयात्रा दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्र के रास्ते उत्तर प्रदेश के लोनी होते हुए बागपत पहुंच चुकी है. राहुल गांधी ने राजधानी के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में मोहब्बत का संदेश दिया तो यूपी में एंट्री करते ही किसान से लेकर मुसलमान और दलित समुदाय को साथ लेते हुए सोशल इंजीनियरिंग को मजबूत करते दिखे.
दंगा प्रभावित क्षेत्र में राहुल का स्वागत
राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाके सीलमपुर, वेलकम, जाफराबाद, कबीर नगर और मौजपुर होते हुए यूपी में लोनी के लिए निकली. मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए गुजर रहे थे तो इलाके में कांग्रेस जिंदाबाद के नारे और रंग दे बसंती जैसे देशभक्ति गीत गूंज रहे थे. मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के हाथों में तिरंगा नजर आ रहा था तो हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं ने भी यात्रा में शिरकत की. राहुल मुस्लिम क्षेत्रों से निकले तो उनके साथ कांग्रेस के कई मुस्लिम राष्ट्रीय नेता साथ दिखे. नेशनल काफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला से गले मिलकर राहुल गांधी ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की.