प्रतापगढ़। स्थानीय तहसील सभागार में शुक्रवार को अधिवक्ताओं से जुडे कल्याणकारी योजनाओं पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यअतिथि यूपी बार कौंसिल के सदस्य प्रदीप सिंह ने कहा कि बार कौंसिल द्वारा अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं को अमल मे लाने के लिए लगातार सरकार के स्तर पर प्रयास जारी है। उन्होनें बताया कि अब पचास वर्ष की प्रैक्टिस पूरी करने वाले बुजुर्ग अधिवक्ताओं को पेंशन की भी बार कौंसिल सुविधा देगी। वहीं उन्होने गंभीर बीमारी तथा दुर्घटना को लेकर भी बार कौंसिल द्वारा चिकित्सा सहायता की प्रक्रिया से साथियों को अवगत कराया। संयुक्त अधिवक्ता संघ की मांग पर सदस्य प्रदीप सिंह ने शीघ्र ही लालगंज तहसील मे अधिवक्ताओं के ज्ञानार्जन के लिए लाइब्रेरी की भी सुविधा मुहैया कराए जाने की घोषणा की। उन्होनें कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश के नेतृत्व मे वकीलो ने बार कौसिल के सदस्य प्रदीप सिंह को अधिवक्ता गौरव सम्मान पत्र तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित भी किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी बनाए जाने के लिए बार कौंसिल से सरकार को प्रस्ताव भेजवाए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक शैलेन्द्र सिंह ने संगोष्ठी के उददेश्यो पर प्रकाश डाला। वहीं पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह ने स्वागत भाषण तथा महामंत्री शेष तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया। संगोष्ठी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, हरकेश पटेल, रमेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, संदीप सिंह, गया प्रसाद मिश्र, सुरेन्द्र सिंह ने भी संबोधित कर अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याआंे पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विपिन शुक्ल, जान्हवी प्रताप सिंह, जयकरन सिंह, प्रमोद सिंह, कमाल अहमद, प्रमोद तिवारी, सिंटू मिश्र, नामवर सिंह, रामअंजोर तिवारी, रामलगन यादव, केबी सिंह, केके शुक्ल, राजीव तिवारी, संजय सिंह, धीरेन्द्र मिश्र, आदि अधिवक्ता रहे।