Tuesday , December 17 2024

एक्सिस बैंक ने पीड़ित परिवार के पोछे आंसू

– मृतक होमगार्ड की पत्नी को डीएम ने सौंपी दुर्घटना धनराशि की चेक

फतेहपुर। मृतक होमगार्ड्स मौलीलाल के ड्यूटी भत्ते का भुगतान एक्सिस बैंक के सैलरी एकाउंट के माध्यम से किया जाता रहा है। बैंक के प्राविधानों के अन्तर्गत दुर्घटना में होमगार्ड्स की मृत्यु हो जाने की दशा में एक्सिस बैंक ने स्व० मौजीलाल की आश्रित पत्नी ललिता देवी को कलेक्ट्रेट स्थित बैठक कक्ष में जिलाधिकारी श्रुति एवं जिला कमांडेन्ट अर्जुन प्रसाद ने संयुक्त रूप से तीस लाख रूपये की दुर्घटना राशि की चेक प्रदान किया।
जिला कमांडेन्ट होमगार्ड्स ने बताया कि स्व0 मौजीलाल पुत्र सियाराम होमगार्ड्स स्वयंसेवक के पद पर कम्पनी देवमई में कार्यरत थे। जिनकी सेवाकाल के दौरान थाना बकेवर में ड्यूटी कर घर जाते समय सडक दुर्घटना में 14 मई 2022 को मृत्यु हो गयी थी। जिनकी आश्रित पत्नी ललिता देवी को विभागीय सहायता अनुग्रह राशि 5,00000 पूर्व में प्रदान किया जा चुका है। परिवार के सदस्य में से किसी एक पात्र आश्रित को होमगार्ड्स स्वयंसेवक के पद पर नियुक्त किये जाने का प्रावधान है। जिसकी कार्यवाही प्रचलन में है। इस अवसर पर होमगार्डस विभाग के अजय कुमार सोनकर एडीसी, रामप्रकाश कनिष्ठ सहायक, रामखेलावन कनिष्ठ सहायक, सचिन कुमार कनिष्ठ सहायक, रामपाल बीओ, रामनिवास सोनकर बीओ, राममोहन बीओ एवं एक्सिस बैंक के उप शाखा प्रबन्धक आशुतोष सिंह एवं क्षितिज कुमार मिश्रा क्लस्टर हेड इलाहाबाद उपस्थित रहे।