Monday , December 23 2024

सड़क सुरक्षा माह के समापन पर मिला सम्मान

फतेहपुर। परिवहन विभाग की ओर से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह का शनिवार को समापन हो गया। समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जहां सम्मान मिला वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम का आयोजन नेशनल हाईवे-2 स्थित अतुल एसोसिएट में किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, क्विज, नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र प्रदान किया और सड़क सुरक्षा एवं यतायात जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत गुट सेमेरिटन, ट्रैफिक पुलिस, रोड सेफ्टी चैम्पियन, चालक, परिचालक, मास्टर ट्रेनर, समाजसेवी, परिवहन कार्मिक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी (यातायात) प्रगति यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम सुरेश चन्द्र यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय जीएन मिश्रा, फतेहपुर ट्रक एशोसिएशन के अध्यक्ष बबलू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल त्रिवेदी, अरविन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह, भोला सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, यातायात पुलिस, ट्रक, टैम्पो, टैक्सी एसोशिएशन के अन्य पदाधिकारी व चालक परिचालक सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के टीचर छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।