Wednesday , December 18 2024

सेवा क्षेत्र के लिए नगर की बड़ी सौगात है अटल मण्डपम

कार्यक्रम में पूजन अर्चन के साथ विशिष्टजनों का हुआ सम्मान

प्रतापगढ़। नगर के अझारा वार्ड में बुधवार को नवनिर्मित अटल मण्डपम में आध्यात्मिक पूजन अर्चन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरवासियों की सुविधा के लिए अटल मण्डपम की सेवाओं व गुणवत्ता की भी सराहना हुई दिखी। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य राजेश पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भगवान श्रीगणेश व मां लक्ष्मी के विधिविधान से पूजन अर्चन से किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी अटल मिश्र ने कहा कि अझारा वार्ड में यह नवीन मण्डपम विचार गोष्ठियों एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों के भी आयोजन का मजबूत केंद्र नजर आयेगा। स्वागत भाषण शशांक मिश्र ने किया। बतौर मुख्यअतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने नगर के विकास में ऐसे निर्माणपरक संस्थानों के शुभारंभ को लोगों के लिए सुविधा की बडी सौगात कहा। अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन अधिवक्ता अखिलेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम मे संयोजक अटल मिश्र ने सामाजिक एवं वकालत के क्षेत्र मे योगदान के लिए समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र व पं. देवानंद मिश्र, इं. सुनील पाण्डेय, पत्रकार ज्ञानप्रकाश शुक्ल, डा. आशीष सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, राकेश तिवारी, आनंद त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, लवलेश शुक्ल, जगत वर्मा, शास्त्री सौरभ तथा अधिवक्ता अजय शुक्ल गुडडू, संतोष पाण्डेय, प्रमोद ंिसंह, अनूप पाण्डेय, मिथलेश तिवारी, शिक्षक बृजेश द्विवेदी व दीपक पाण्डेय आदि को सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन सह संयोजक कौशलाधीश मिश्र ने किया।