फ़तेहपुर। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड के निलाध्यक्ष अमित सिंह मौर्य द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए शहर के शकुननगर निवासी अरुण कुमार सोनकर उर्फ टोनू को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। अरुण सोनकर उर्फ टोनू को संगठन का जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर्ष व्यक्त करते हुए शकुननगर स्थित उनके आवास पहुंचे और फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया।
नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष अरुण सोनकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों को जिलाध्यक्ष अमित कुमार मौर्य की अगुवाई में जनपद में समाजवादी सरकार के दौरान किये गये कार्या को जन-जन तो पहुंचाने का कार्य करेंगे। पार्टी द्वारा जो भी दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस पर खरा उतरने का भी काम करेंगे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जनपद की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे और प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने का काम करेगी।