Saturday , December 21 2024

28वीं रैंक प्राप्त कर अर्चना बनी समीक्षा अधिकारी

मीरजापुर। जमालपुर क्षेत्र के मठना गांव की बहू अर्चना सिंह यादव ने 20 जनवरी को घोषित उप्र लोक सेवा आयोग की समीक्षा-सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में 28 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया।

समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित अर्चना की प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा शाहजहांपुर में हुई। बीटेक की परीक्षा 2012 में नोएडा के आईआई एमटी इंजीनियरिंग काॅलेज से 71 प्रतिशत अंकों के साथ एवं एमटेक की परीक्षा 2014 में लखनऊ इंटीगरल यूनीवर्सिटी से 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। 2013 में पढ़ाई के दौरान ही अर्चना की शादी मठना गांव निवासी अवधेश यादव के साथ हो गई। उसकी सास राजवंती देवी ग्राम पंचायत की प्रधान रह चुकी हैं एवं ससुर लालता प्रसाद यादव मठना इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं। पति खेती-बारी का कार्य करते हैं। उसकी कामयाबी पर प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, वीरेंद्र यादव, संदीप गुप्ता, संतोष यादव, मंजीत यादव, शक्ति यादव, अरुण यादव, पिंटू यादव आदि ने बधाई दी।