Monday , December 23 2024

एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर आक्रोशित वकीलों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

तहसील परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, एसडीएम कोर्ट का हुआ बहिष्कार

प्रतापगढ़। एसडीएम के तबादले की जिद पर अड़े अधिवक्ताओं ने गुरूवार को तहसील परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने एसडीएम की कार्यशैली के प्रति कडी नाराजगी जताते हुए एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार भी किया। सुबह वकील तहसील स्थित पार्क मे एकत्रित हुए और आमसभा कर एसडीएम सौम्य मिश्र के तहसील से तबादले की मांग उठाते हुए डीएम के नाम प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे वकीलो ने तहसील परिसर मे एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कैम्पस मे नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट के सामने एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी की। सभा की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि मौजूदा एसडीएम कोर्ट से लेकर चेंबर तक अधिवक्ताओं तथा तहसील मे आने वाले फरियादियों से आपŸिाजनक व्यवहार कर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि तहसील मे शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर भी जनता रोज परेशान हो रही है। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि एसडीएम की हठवादिता से तहसील मे कामकाज पर विपरीत असर पड़ रहा है। संचालन महामंत्री शेष तिवारी ने किया। पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव, शिवाकान्त उपाध्याय, राजेन्द्र मिश्र, विकास मिश्र, दिनेश सिंह, कमलेश तिवारी, कालिका प्रसाद पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह ने भी एसडीएम की कार्यशैली को आम जनभावना के विपरीत ठहराया। वकीलों ने चेतावनी दी है कि एसडीएम का तबादला न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर घनश्याम मिश्र, संदीप ंिसंह, शैलेन्द्र सिंह, संतोष पाण्डेय, विपिन शुक्ल, आशीष तिवारी, विनय शुक्ल, संजय सिंह, शिव प्रसाद यादव, राहुल मिश्र, विनोद मिश्र, पंकज मिश्र, सिंटू मिश्र, केबी सिंह, उदयराज पाल, राजेश सरोज, प्रभात श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, संजय द्विवेदी, प्रवीण यादव, सुमित त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, सुजीत त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।