(संवाददाता:अविनाश पाण्डेय)
रायबरेली (अमर चेतना) जिले की ऊंचाहार विधानसभा सीट स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद से लगातार चर्चा में रही है। चुनाव नजदीक हैं और विपक्ष के रूप मे दो बार से लगातार ऊंचाहार विधानसभा से विधायक रहे मनोज पाण्डेय के रूप मे मजबूत प्रतिद्वंदी भी है। भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित करने में देर भले ही किया हो लेकिन ऊंचाहार में भाजपा प्रत्याशी के रूप मे मजबूत चेहरे पर दांव लगाया है। आपको बताते चलें भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को ऊंचाहार से प्रत्याशी बनाया है। ऊंचाहार के लोगों के बीच अमरपाल मौर्य भले ही नए रहे हों लेकिन अमरपाल मौर्य ने अपने मिलनसार व्यक्तित्व से और कुशल रणनीति से अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। प्रतिदिन नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के जरिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। लेकिन कुछ क्षेत्र जहां अभी नहीं पहुंच पाए हैं वहां के लोग अमरपाल मौर्य के चर्चे सुनकर उन्हें देखना चाहते हैं। उनको अमरपाल मौर्य की एक झलक का आज भी इंतजार है। अमरपाल मौर्य के सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के चलते लोग चुनाव से पहले ही अपना प्रतिनिधि मान बैठे हैं। विपक्ष के मनोज पाण्डेय भले ही उन्हें बाहरी बताते हैं लेकिन अमरपाल मौर्य ने लोगों के बीच ऐसी छाप छोड़ी है की लोग उन्हे अपना बना बैठे हैं। अमरपाल मौर्य भी कहते हैं की छात्र जीवन हमारा अरखा की गलियों मे गुजरा है मैं कुंडा से ऊंचाहार पढ़ने आता था। और यहीं सिंह प्रिटिंग प्रेस पर काम सीखता था। मैं बहुत गरीब परिवार से हूं और सब्जी बेचकर पढ़ाई की है। गरीब परिवार से हूं इसलिए गरीबों का दर्द समझता हूं। अब देखने वाली बात होगी की क्या अमरपाल मौर्य इस लोकप्रियता को वोटों मे तब्दील कर पाते हैं या नहीं। अमरपाल मौर्य ने एक सभा के दौरान कहा की पार्टी ने यहां हमें विधायक बनने नहीं यहां से गुंडों को भगाने की जिम्मेदारी देकर भेजा है।