Tuesday , December 17 2024

जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने हवन पूजन कर आवासीय भवन का किया शिलान्यास

 

फतेहपुर। (अमर चेतना ब्यूरो) कानपुर-प्रयागराज हाईवे चौड़ीकरण में आने वाले औंग थाने के आवासीय भवन का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह ने हवन पूजन के साथ भूमि पूजन कर शिलापट का अनावरण किया गया। थाने के आवासीय भवन के निर्माण का जिम्मा कार्यदायी संस्था पीएनसी को सौंपा गया है।भवन के भूमि पूजन चार आचार्यों द्वारा विधि विधान से संपन्न हुआ। परिसर निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने में बड़ाहार प्रधान बृजेंद्र सिंह, औंग प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश शुक्ला, राजकुमार सिंह, राकेश सिंह, प्रिंसू चौहान का अधिकारियों ने आभार जताया। एसपी ने आवासीय परिसर बनने के बाद थाने के नए भवन के निर्माण की घोषणा की है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मिश्र ने बताया शनिवार से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। तीन माह में पूरे परिसर में बाउंड्री वाल आवासीय भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष शर्मा, मैनेजर प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी बिंदकी अवधेश निगम, सीओ बिंदकी योगेंद्र मलिक मौजूद रहे।

 

 

अमरजीत सिंह (सम्पादक)

 

 

Sub. Editor Avinash pandey
Sub.Editor Avinash pandey