इस्लामाबाद, 21 दिसंबर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दो कथित अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल होने से राजनीतिक बवंडर मचने के आसार हैं। क्लिप में वह किसी महिला से अंतरंग बातें कर रहे हैं। यह ऑडियो क्लिप पाकिस्तान के पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर साझा किए हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता डॉ. अर्सलान खालिद ने कहा है कि ऑडियो क्लिप फर्जी है। उधर, यू ट्यूब पर अपलोड ऑडियो क्लिप में पुरुष की आवाज इमरान खान जैसी है। एक क्लिप पुरानी और दूसरी हाल की बताई जा रही है। इमरान खान कथित रूप से महिला को अपने यहां आने के लिए कह रहे हैं। मगर महिला मना कर रही है। वह कहती है आपने मेरे लिए क्या किया है? इस दौरान वह उनसे मिलने के लिए तैयार हो जाती है। इस पर इमरान खान कहते हैं कि वह अगले दिन का अपना कार्यक्रम बदल देंगे।