Monday , December 23 2024

पक्की नाली के निर्माण में हो रही है धांधली, आरोप

 

ऊंचाहार रायबरेली। जिला पंचायत निधि से कई जगहों पर पक्के नाले और नालियों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें जमकर धांधली की जा रही है।

निर्माणाधीन नाली और उखड़ी ईट घटिया सामग्री (फोटो)

मामला रोहनिया ब्लाक की खान आलमपुर सताहरा का है जहां राम प्रसाद रैदास के घर से दद्दू सरोज के घर तक पक्के नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है । ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि घटिया ईट और आठ दस बोरी मौरंग पर एक बोरी सीमेंट डाली जा रही है ।

निर्माणाधीन नाली का शिलापट (फोटो)

जिससे निर्माणाधीन नाले की ईंटें अभी से उखड़ना शुरू हो गई हैं। यह नाला एक तरफ से बन रहा है और दूसरी तरफ से उखड़ रहा है। अब देखने वाली बात होगी की ख़बर प्रकाशित होने के बाद आला अधिकारी अपनी कुंभकर्णी नींद से जागकर क्या कार्यवाही करते हैं।