Sunday , March 30 2025

पीएम शहरी आवास योजना में धांधली, वसूली के आरोप

फतेहपुर। हथगांव नगर पंचायत में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में नगर पंचायत वासियों ने जिम्मेदारों की मिलीभगत से स्थानीय गुर्गों द्वारा लाभार्थियों से पीएम आवास योजना में नाम सम्मिलित करवाने के नाम पर जमकर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।
नगर पंचायत वासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अलग-अलग वार्डों में स्थानीय गुर्गों द्वारा पीएम आवास शहरी दिलाने हेतु पात्र अपात्र लाभार्थियों से जिम्मेदारों के सह पर जमकर दस से बीस हजार की अवैध वसूली की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिम्मेदारों द्वारा मनमानी रवाइयां अपनाते हुए बिना स्थलीय निरीक्षण पात्र अपात्र सत्यापन के सेटिंग गेटिंग से पीएम आवास योजना शहरी की लिस्ट में नाम सम्मिलित किये जा रहे हैं। नगर पंचायत में खुली बैठक न होने से पात्र गरीब लाभार्थी योजना से वंचित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सेटिंग गेटिंग से कुछ अपात्र लाभार्थियों मिली भगत से योजना का लाभ उठाने की फिराक में जुटे है। नगर पंचायत में शहरी आवासों पर हो रही धांधली में जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति नगर वासियों में जमकर रोष छाया है।