पनवाड़ी, महोबा। नेहरू इंटर कालेज कालेज पनवाड़ी के प्रधानाचार्य मोतीलाल अहिरवार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हाईस्कूल- इंटरमीडिएट के छात्रों को इलाहबाद बोर्ड ने पुनः परीक्षा देने का मौका दिया है। वर्ष 2021 के छात्र प्रमोट किये गए है। अगर उसके नम्बर कम है एवम किसी कारणों से अनुपस्थित हो गए है। वह निर्धारित प्रारूप पर फार्म भरकर 27 अगस्त तक विद्यालय में जमा कर दे। परीक्षा फार्म निःशुल्क भरा जायेगा। असंतुष्ट एवम अन्य कारणों से बंचित छात्र परीक्षा दे सकते है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा छात्रों को अंक सुधार हेतु पुनः मौका दिया गया है।