Monday , March 31 2025

अबू धाबी में एयर इंडिया के विमान में लगी आग, आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात), 03 फरवरी (हि.स.)। एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से भारत (केरल के कालीकट) जा रहे विमान की वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसे सुरक्षित उतारा गया। इस विमान में 184 लोग थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के भारत स्थित एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इस अधिकारी के मुताबिक अबू धाबी से भारत आ रहे विमान (आईएक्स 348) में 184 यात्री सवार थे। इंजन में तकनीकी खराबी आने के विमान में आग की लपटें उठने लगीं। पायलट ने लपटों को देखते ही विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। अचानक तकनीकी खराबी और आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।