नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि अग्निवीर को सेना के सिपाही को सलाम करना होगा. खरगे ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर वार और हमारे सैनिकों के मनोबल पर प्रहार है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट में लिखा, “मोदी सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को बताया – अग्निवीर को सेना के सिपाही को सलाम करना होगा; अगले 10 वर्षों के भीतर, सेना में सिपाही के पद पर सीधी भर्ती नहीं होगी, केवल 4 वर्षों के लिए अग्निवीरों की होगी.” खरगे ने आगे लिखा, “ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर वार और हमारे सैनिकों के मनोबल पर प्रहार है।