ऊंचाहार, रायबरेली। गुणवत्ता विहीन नाला निर्माण की खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बीजेपी के जिला प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर नाला निर्माण का जायज़ा लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिया है।
विदित हो कि सोमवार को एनटीपीसी गेट नम्बर दो से मण्डप रोड ज्वाला देवी मन्दिर तक नाला निर्माण की खबर प्रकाशित की गई थी। जिसपर मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बीजेपी के जिला प्रतिनिधि राजा जितेन्द्र बहादुर सिंह ने खबर का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है। ठेकेदारों को उचित दिशा निर्देश दिया है। राजा जितेन्द्र सिंह ने बताया कि बीजेपी सरकार में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। खबर के प्रकाशन के बाद मौके पर पहुंचकर नाला निर्माण का जायजा लिया गया है। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की गुणवत्ता विहीन सामग्री नहीं पाई गई है। गुणवत्ता युक्त नाले का निर्माण किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर ठेकेदारों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।