Monday , December 23 2024

कोर्ट व सरकार की रोक के बाद जिले में रात के अंधेरे में बालू लदे वाहन पासरो के साथ हो रहे सरहद पार

कौशाम्बी। में रोक के बाद ज रात के अंधेरे में बालू का अवैध परिवहन बड़े पैमाने पर हो रहा है इस पर जिला प्रशासन रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है  जिसका खुलासा भी आए दिन पुलिसिया कार्रवाई होता है आधी रात बात बालू लदे ओवरलोड वाहन आसानी से सरहद पार हो रहे हैं ट्रकों के आगे पीछे लग्जरी वाहन में पासर वाहन पास कराने वाले होते हैं जो इन्हें पार करते हैं पर किसी की नजर नहीं पड़ती कोर्ट व सरकार की रोक के बाद भी दोआबा बालू का अवैध खनन परिवहन का कारोबार हो रहा है रात के अंधेरे में गुजर रहे दर्जनों बालू लदे ट्रक इसकी गवाही दे रहे हैं दोआबा से बालू का अवैध परिवहन किसके इशारे पर हो रहा है इससे खनन विभाग के जिम्मेदार अनजान बने है रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बालू लदे ओवरलोड वाहन फर्राटा भरते हैं इसकी बानगी मंझनपुर संमदा ओसा करारी बेनीराम कटरा सराय अकिल सैनी कड़ा कोखराज चौराहे के साथ रोही बाईपास कड़ा थाना लेहदरी व सैनी थाना सिराथू रेलवे ब्रिज सायरा रेलवे पुल पर देखी जा सकती है पुलिस थानों के आसपास से बालू लदे वाहन रात भर गुजरते रहते हैं लेकिन जानते हुए भी जिम्मेदार अनजान बने हैं ज्यादा दबाव पड़ने पर यदा-कदा कार्रवाई भी कर दी जाती है।