Monday , December 23 2024

अधिवक्ताआंे ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह

फतेहपुर। जिला अधिवक्ता संघ सविल कोर्ट हाल में अधिवक्ता मो. रेहान व संजय पांडेय की ओर से नववर्ष मिलन एवं जलपान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अधिवक्ताओं ने सभी के जीवन में मंगल कामना की ईश्वर से प्रार्थना कर जलपान का लुत्फ उठाया।
नववर्ष मिलन समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। अधिवक्ताओं का कहना रहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे का जहां संदेश मिलता है वहीं सामाजिक समरसता भी बढ़ती है। ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए। सभी ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ लेते हुए जीवन में मंगल कामना की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बलिराज उमराव, हंसराज सिंह, बाबू सिंह यादव, धर्मेंद्र मिश्र, जगदीश सिंह चौहान, सुनील सिंह, जितेंद्र सिंह, पंकज द्विवेदी, हनुमान सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, सूघर सिंह, यमुना प्रसाद प्रजापति, सुनील गुप्त, आशीष गौड़, अतुल कुमार, इश्तियाक अहमद, विकास श्रीवास्तव, अनुपम लोधी, पंकज मिश्र, राजेश मौर्य, धीरेंद्र वीर मौजूद रहे।