– एडीओ ने डीपीआरओ को भेजी आख्या
– फर्जी आख्या, अमर्यादित बयान बाजी का मामला
फतेहपुर जनपद के मलवां ब्लॉक के गोधरौली गांव का फर्जी हस्ताक्षर मामला सुर्खियों पर है। सोमवार को सहायक विकास अधिकारी मलवां राकेश पुष्कर ने जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज फतेहपुर को कार्यवाई आख्या प्रेषित की है। आख्या में ग्राम गोधरौली सचिव कृष्ण गोपाल को नोटिस तामिल को भेजने का स्पष्टीकरण है। ग्राम सचिव द्वारा उत्तर देने के बाद कार्यवाई की संस्तुति की जाएगी।
गोधरौली गांव के लोकेश कुमार द्विवेदी एडवोकेट ने 9 नवंबर को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से गांव का 3 साल का आय -व्यय का लेखा-जोखा मांगा था। 20 नवंबर को शुल्क जमा कर ग्राम पंचायत कार्यालय से प्राप्त करने को एडीओ ने कहा था। 22 नवंबर को एडवोकेट ने आंगनबाड़ी केंद्र के नवीनीकरण पर प्रश्न किया था। जिसकी निविदा 20 नवंबर को सार्वजनिक हुई थी। 22 नवंबर को आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मतीकरण के बाद रंग रोगन से सुसज्जित हो गया था। 5 दिसंबर को एडीओ पंचायत के हवाले से एडवोकेट पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई थी। जिससे आहत होकर 7 दिसंबर को एडवोकेट ने एडीओ पंचायत को मानहानि का नोटिस प्रेषित किया था। 27 दिसंबर को एडीओ पंचायत ने ग्राम सचिव द्वारा मलवां ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलकर एडीओ पंचायत के फर्जी हस्ताक्षर कर निस्तारण की पुष्टि की थी। 29 दिसंबर को एडीओ पंचायत ने एडवोकेट द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के पुनरीक्षण केमुद्दे को सही माना। फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम सचिव द्वारा याचिका करता पर व्यक्तिगत अमर्यादित टिप्पणी की गई। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करना प्रमाणित होने के बाद कार्रवाई की मांग एडवोकेट ने की थी। ग्राम सचिव के गलत जवाब फर्जी हस्ताक्षर से गांव के विकास में खेल उजागर होता है।