Monday , April 7 2025

अपने आवंटित स्थान पर ही करें जन सेवा केंद्र का संचालन-एडीएम

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने सभी जन सेवा केंद्र संचालकों को सूचित करते हुए बताया है कि सभी जन सेवा केंद्र अपने आवंटित स्थान/ग्रा०प० में ही जन सेवा केंद्र का संचालन करें। यदि कोई भी जन सेवा केंद्र अपनी आवंटित ग्रा०प० के अलावा अन्य जगह संचालित पाया गया तो उसकी आई०डी० हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा