फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में गत वर्षों की भांति प्रातः 10 बजे यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया। महाभियान का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने सदाशिव इंटर कॉलेज रेलबाजार के बच्चों को होम्योपैथिक औषधि खिलाकर किया।
सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी व डॉ अनुराग को प्रबंधक महेंद्र गुप्त व प्रधानाचार्य शिवराम ने माल्यार्पण किया फिर शरद श्रीवास्तव द्वारा बैज अलंकृत किया गया। डॉ अनुराग ने अपर जिलाधिकारी को शाल व गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी स्वच्छता को अपने जीवन में उतारकर बहुत सारी बीमारियों से बच सकते हैं। डॉ अनुराग ने सदाशिव इंटर कालेज के 364, राजकीय इंटर कॉलेज के 345 व स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकंडरी स्कूल अरबपुर के 300 कुल 1009 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व संक्रमण को कम करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापक अजय कुमार पांडेय, अनिल कुमार, रामभवन चौधरी, दीपनारायण द्विवेदी, भारती विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण किशोर श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉ हेमन्त त्रिपाठी एवं अध्यापक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, जगरूप, उदयचंद पटेल, कमल कुमार सविता, मनोज कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।