फतेहपुर (अमर चेतना ब्यूरो) हिन्दू समाज मे धर्म के प्रति जागरूक बनाने के लिए रुद्र सेना संगठन ने कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र वितरित किया।
भिटौरा विकास खण्ड के मकनपुर बाजार में राष्ट्रीय रुद्र सेना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारभ सुरेश विश्वकर्मा द्वारा भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री ने कहा कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य सनातन हिन्दूओ को धर्म के प्रति सचेत करना है।उन्होंने कहा कि हमें एक जुट होकर धर्म विरोधी ताकतों का मुकाबला करना है।संगठन के जिला प्रबन्धक दीपक मिश्रा ने आपसी मतभेदों को भुलाकर समाज के मान सम्मान के प्रति सजग रहना होगा।कार्यक्रम में सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संगठन का प्रमाणपत्र वितरित किया गया।इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपप्रभारी बद्री साहू, जिला प्रभारी सन्दीप साहू,प्रवक्ता विवेक बाजपेई, बलराम सिंह लोधी,राजेन्द्र सिंह,बच्चू सिंह मौर्य,राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।