Wednesday , April 2 2025

दुष्कर्म का वीडियो बनाकर शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र 06 जनवरी। बभनी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाकर धमकी देते हुए बार-बार शारिरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह ने बताया कि बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर दी कि मचबन्धवा गांव के एक व्यक्ति ने हमारे साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देने लगा। उसने बार-बार वीडियो वायरल करने के नाम पर हमारा शारीरिक शोषण किया।

तंग आकर महिला ने यह सारी जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। बभनी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुनील कुमार के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी । प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी किसी से मिलने के लिए बभनी अस्पताल आया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सुनील कुमार पुत्र अमलोला प्रसाद निवासी ग्राम मचबन्धवा को गिरफ्तार कर लिया।